कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की

जगदीश पुरी
2 Min Read

कोरबा, जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों, बैंकर्स एवं अधिकृत वेंडर्स की समीक्षा बैठक ली। बैठक में योजना की जमीनी प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने इसे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए

 

कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से आम नागरिकों को आर्थिक राहत मिलने के साथ-साथ स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, बैंकर्स और वेंडर्स को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले में निर्धारित लक्ष्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यप्रणाली में प्रोफेशनल अप्रोच अपनाकर तेजी से प्रगति लाने पर जोर दिया

 

उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक नागरिकों को योजना से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके लिए वार्डवार कार्यक्रम तय कर शिविर आयोजित करने तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आमजन को योजना के लाभों की जानकारी देने को कहा। कलेक्टर ने वेंडर्स को सोलर प्लांट इंस्टालेशन की गति बढ़ाने, आवश्यक सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, मटेरियल डंपिंग बढ़ाने और फील्ड इंजीनियरों की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए 

 

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत, घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आप pmsuryaghar.gov.in पर जा सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं 

Share This Article